Sarkari Naukri 2022 : 10वीं और 12वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन, यहां देखें डिटेल्स
India Post Recruitment 2022: डाक विभाग द्वारा जारी भर्ती नोटिफकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 188 पद पर भर्तियां की जाएगी. नीचे देखें वैकेंसी संबंधित सारी डिटेल्स..
Sarkari Naukri 2022 : डाक विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. डाक विभाग के गुजरात पोस्ट सर्किल के अंतर्गत विभिन्न ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के अंतर्गत हो रही हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 188 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से ही प्रारंभ हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल्स
डाक विभाग द्वारा जारी भर्ती नोटिफकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 188 पद पर भर्तियां की जाएगी. इन भर्ती प्रक्रिया के तहच पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन के 56 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6 पद पर भर्तियां की जाएगी. नोटिस के अनुसार, डाक विभाग शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट तैयार करके 6 दिसंबर 2022 को जारी करेगा.
शैक्षणिक योग्यता
डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 12वीं/10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों के लिए 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही 60 दिन का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना चाहिए. वहीं पोस्टमैन, मेल गार्ड के पद के लिए 12वीं पास होने के साथ लोकल लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए. कम से कम 60 दिन का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स होनी चाहिए. एमटीएस- 10वीं पास के साथ लोकल भाषा की जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा किसी पद के लिए 27 वर्ष और किसी पद के लिए 25 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 25 नवंबर 2021 से की जाएगी. विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. इनके अतरिक्त, उम्मीदवारों को डाक विभाग खेल कोटा भर्ती के लिए निर्धारित खेलों से सम्बन्धित अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय / अंतर्विश्वविद्यालय आदि में भाग लिया होना चाहिए.
सैलरी डिटेल्स
पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500/- से 81100 रुपये
पोस्टमैन/मेल गार्ड- 21700-69100 रुपये
एमटीएस- 18000-56900 रुपये
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI