India Post Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे कम पढ़े लिखे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के अलावा कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 5 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दो मई को शुरू हो गई थी.


इतने पदों पर की जाएगी भर्ती
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के द्वारा इंडिया पोस्ट में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के 38,926 पदों पर भर्ती होगी.


ये करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए  उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10वीं क्लास या उसके समकक्ष को परीक्षा पास करनी चाहिए. इसके अलावा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 40 साल के मध्य होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


इतनी मिलेगी सैलरी
ब्रांच पोस्ट मास्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा.


​​SSC CGL Answer Key 2021: एसएससी ने जारी की सीजीएल ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा की Answer Key


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


इस साइट पर करें आवेदन
सभी योग्य अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर 5 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​IAS Interview Questions: वह कौन सा जीव है जिसका खून नीला होता है?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI