Government Jobs: कम पढ़े लिखे हैं तो क्या हुआ, ये सरकारी नौकरी हो सकती है आपकी
India Post Jobs 2022: इंडिया पोस्ट ने 17 पदों के लिए नई रिक्तियों की घोषणा की है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![Government Jobs: कम पढ़े लिखे हैं तो क्या हुआ, ये सरकारी नौकरी हो सकती है आपकी India Post Recruitment 2022 India Post Jobs 2022 Staff Car Driver Vacancy Government Jobs: कम पढ़े लिखे हैं तो क्या हुआ, ये सरकारी नौकरी हो सकती है आपकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/1d1e208018765f4fcaaf68a63fb2b215_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Post Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट मेल मोटर सर्विस डिपार्टमेंट (Mail Motor Service Department) के तहत 17 स्टाफ कार ड्राइवर (Staff Car Driver) के पदों पर भर्ती करेगा. जिसके लिए उसने अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date) 10 मार्च 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) indiapost.gov.in के माध्यम से आवेदन (Apply) कर सकते हैं.
इंडिया पोस्ट भर्ती 2022 विवरण
- पद: स्टाफ कार ड्राइवर (साधारण ग्रेड).
- रिक्ति की संख्या: 17.
- वेतनमान: स्तर -2.
इंडिया पोस्ट भर्ती 2022 डिवीजन वार विवरण
- मेल मोटर सेवा कोयंबटूर: 11.
- इरोड डिवीजन 02.
- नीलगिरी डिवीजन: 01.
- सलेम वेस्ट डिवीजन: 02.
- तिरुपुर डिवीजन: 01.
इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2022 पात्रता मानदंड
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) उम्मीदवार (Applicant) के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10 वीं) होना चाहिए. अभ्यर्थी के पास हल्के और भारी मोटर वाहन के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और तीन साल का अनुभव (Experience) होना चाहिए.
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इंडिया पोस्ट भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन अनुभव और कौशल परीक्षा / ट्रेड टेस्ट पर आधारित होगा.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 तय की गई है.
आवेदन इस प्रकार करें
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र में आयु, जाति, योग्यता, अनुभव, वैध ड्राइविंग लाइसेंस आदि के प्रमाण में प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को सभी दस्तावेज प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, गुड्स शेड रोड, कोयंबटूर - 641001 के पते पर भेजने होंगे.
हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक
UPSC में निकली भर्ती, डिग्री और मास्टर डिग्री धारक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)