इंडिया पोस्ट ने कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना की जारी, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
डाक विभाग ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 09 मई तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और सराकरी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है. दरअसल, भारतीय डाक विभाग, महाराष्ट्र ने नॉन-गजेटेड और नॉन-मिनिट्रियल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टायर मैन समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 09 मई 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- मैकेनिक - 5 पद.
- इलेक्ट्रीशियन - 2 पद.
- टायर मैन - 1 पद.
- लोहार - 1 पद.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र या संबंधित ट्रेड में एक वर्ष के अनुभव के साथ 8वीं पास होना जरूरी है. मैकेनिक ट्रेड के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास भारी ड्राइविंग वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन अपेक्षित योग्यता और प्रतियोगी ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती के इन पदों के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को “सीनियर मैनेजर (जेएजी), मेल मोटर सर्विस, 134-ए, सुदाम कालू अहिरे मार्ग, वर्ली, मुंबई- 400018” को 09 मई 2022 तक भेजना होगा. उम्मीदवार अन्य किसी भी जानकारी के लिए वेबसाइट indiapost.gov.in की मदद ले सकते हैं.
UPSC ने जारी किया इस प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड
सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस भर्ती के लिए करें आवेदन, 1 लाख 70 से अधिक मिलेगी सैलेरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI