India Post GDS Recruitment 2023 Registration Last Date: इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले ग्रामीण डाक सेवक के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे फटाफट अप्लाई कर दें. कल यानी 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है.


जानिए आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां



  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 30041 पद भरे जाएंगे.

  • इंडिया पोस्ट के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – indiapostgdsonline.gov.in.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

  • अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो.

  • लोकल लैंग्वेज आना भी आवेदन करने के लिए जरूरी है.

  • आवेदन शुल्क की बात है तो इन पद के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी, महिला कैंडिडेट्स और ट्रांस वुमेन को शुल्क नहीं देना है.

  • आवेदन की लास्ट डेट कल है लेकिन फॉर्म एडिट करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त 2023 है. इसके बाद एडिट विंडो बंद हो जाएगी.

  • सेलेक्शन बिना परीक्षा के और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

  • डॉक्यूमेंट्स के आधार पर मेरिट बनेगी.

  • आवेदन करने के तरीके की बात करें तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी indiapostgdsonline.gov.in पर. 

  • यहां होमपेज पर Registration Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.

  • अब फीस भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा कर दें.

  • अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. 


यह भी पढ़ें: कॉलेज, यूनिवर्सिटी में कल होगा चंद्रयान 3 की लैंडिंग का लाइव प्रसारण 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI