India Post में निकली 40,000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन के बचे हैं केवल दो दिन, जल्दी करें हाथ से निकल न जाए मौका
India Post Bharti 2023: डाक विभाग में दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
India Post GDS Recruitment 2023 Last Date: इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले ग्रामीण डाक सेवक के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे फटाफट फॉर्म भर दें. लास्ट डेट आने में केवल दो दिन का समय बाकी है. इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद भरे जाएंगे.
40 हजार से अधिक पद पर होगी भर्ती
इंडिया पोस्ट की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40889 पद पर भर्ती की जाएगी. इन वैकेंसी की खासियत ये है कि इनके लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इन 40889 वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – indiapostgdsonline.gov.in.
इस तारीख तक कर सकते हैं एप्लीकेशन एडिट
इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2023 के तहत निकले इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 फरवरी 2023 है लेकिन इन आवेदनों में सुधार 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है.
क्या है पात्रता
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. दसवीं में मैथ्स और इंग्लिश कंपलसरी विषय के तौर पर होने चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट ने वहीं की लोकल लैंग्वेज सेकेंडरी क्लास तक पढ़ी हो ये भी जरूरी है.
एज लिमिट क्या है
जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के माध्यम से होगा. क्लास दसवीं में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट तैयार की जाएगी और फिर सेलेक्शन किया जाएगा.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: SSC MTS और हवलदार पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI