इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने वायु सेना अग्निपथ वायु (01/2024) के जरिए अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अप्लाई करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन लिंक 27 जुलाई से खुल जाएगा. जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 है. वहीं, ऑनलाइन परीक्षा 13 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी.
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के जरिए 3500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
जरूरी योग्यता
जो अभ्यर्थी विज्ञान विषय में इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा में सफल हुए हैं. उम्मीदवार को COBSE सदस्य के रूप में सूचीबद्ध शिक्षा बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषय लेना चाहिए. अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ-साथ न्यूनतम कुल स्कोर 50% होना जरूरी है.
उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स या दो साल का वोकेशनल कोर्स व इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवार के न्यूनतम कुल स्कोर 50% और अंग्रेजी में 50% अंक होने जरूरी हैं.
ऐसे होगा चयन
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर पर भर्ती टैब पर जाएं.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक जानकारी भरें.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 9: फिर अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली कई पद पर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI