(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agniveer Recruitment 2022: 90 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने किया अग्निवीरवायु के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां देखें अधिक डिटेल्स
Indian Air Force Agniveer Recruitment: अग्निवीरवायु के लिए 90 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है. इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 05 जुलाई तक चलेगी.
Indian Air Force Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स द्वारा अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून से शुरू की जा चुकी है. जिसके लिए सोमवार तक 94,281 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 05 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
14 जून को अग्निपथ योजना की शुरुआत करते हुए सरकार द्वारा कहा गया था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा. इस योजना के खिलाफ देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था.
Indian Air Force Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश सब्जेक्ट से 12वीं पास होना आवश्यक है.
Indian Air Force Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
Indian Air Force Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद पोर्टल पर मांगी गई सभी आवश्यक डिटेल्स भरें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
MPPSC Mains Exam: राज्य वन सेवा मेन एग्जाम के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI