IAF Agniveervayu Recruitment 2024 Registration Begins: भारतीय वायु सेना ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 8 जुलाई से खुल गया है. आज सुबह 11 बजे से पंजीकरण शुरू हुआ है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2024 है. वे उम्मीदवार जो इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे समय-सीमा के अंदर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म


इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - agnipathvayu.cdac.in. इस वेबसाइट से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.


इस दिन होगी परीक्षा


इंडियन एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई है. इस तारीख को रात 11 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. वहीं सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. इस परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर 2024 के दिन किया जाएगा.


कौन कर सकता है अप्लाई


आईएएफ कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने मैथमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उसके इंग्लिश विषय में भी एग्रीगेट कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए.


इसके अलावा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में से किसी भी इंजीनियरिंग ब्रांच से अगर आपने 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है तो भी आवेदन कर सकते हैं. इसमें भी आपके काम से कम 50% मार्क्स हो और 50% मार्क्स इंग्लिश में हों तो ही अप्लाई कर सकते हैं. ये कोर्स मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से किया होना जरूरी है. इसमें भी इंग्लिश में 50 परसेंट मार्क्स जरूरी हैं. एज लिमिट 21 साल है.


इतना लगेगा शुल्क


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपये शुल्क देना होगा. इसमें जीएसटी एमाउंट अभी जुड़ेगा. ये पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पदों पर सेलेक्शन तीन चरण की परीक्षा के बाद होगा. पहले चरण में ऑनलाइन एग्जाम लिया जाएगा. दूसरे चरण में ऑनलाइन एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एडेपटेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा. तीसरे चरण में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने शुरू की नीट मामले पर सुनवाई, जल्द आ सकता है री-नीट पर फैसला 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI