IAF AFCAT 2023 Registration Last Date: इंडियन एयरफोर्स ज्वॉइन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका सामने आया है. भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2022) के तहत भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट जो आवेदन करने के इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. आईएएफ परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल यानी 30 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार है. कल के बाद एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं रहेगा.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा - afcat.cdac.in परीक्षा के लिए कल शाम को पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है.
इस ब्रांच के लिए हैं आवेदन
ये आवेदन शॉर्ट सर्विस कमीशन के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए हैं. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (फ्लाइंग ब्रांच के लिए) भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इस बाबत नोटिस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 258
फ्लाइंग – 10 पद
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – एई (एल) – 97, एई (एम) - 33 पद
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) - वेपन सिस्टम्स (डब्ल्यूएस) ब्रांच - 17, एडमिन - 48, एलजीएस- 21, अकाउंट्स-13, ईडीएन -10, एमईटी - 09
क्या है एज लिमिट
फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए एज लिमिट 20 से 26 साल तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. शैक्षिक योग्यता से लेकर अन्य डिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में चेक कर सकते हैं.
देना होगा इतना शुल्क
वे कैंडिडेट्स जो एफकैट एंट्री लेवल के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 250 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि वे कैंडिडेट्स जो एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से रजिस्टर होंगे उन्हें शुल्क देने की जरूरत नहीं है. इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: RPSC SI पद की इंटरव्यू तारीखें जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI