IAF Group C Recruitment: युवाओं के लिए भारतीय एयरफोर्स (Indian Air Force) में भर्ती होने का अच्छा अवसर है. खासतौर पर उन युवाओं के लिए जो खाना बनाने में रूचि रखते हैं और इससे सम्बंधित कोर्स कर चुके हैं. एक अधिसूचना के मुताबिक, भारतीय वायुसेना में कुक के 5 पदों पर भर्ती होगी. भारतीय वायुसेना (IAF) मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने एयर ऑफिसर कमांडिंग एएफ बीदर और कमांडेंट वायुसेना अकादमी हैदराबाद के तहत ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट (कुक) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना (Notification) प्रकाशित की है. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन संबंधित स्टेशनों/इकाइयों को भेज सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 'एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार' में संबंधित विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिन तक है.

सम्बंधित ट्रेड में एक वर्ष का हो अनुभव

उम्मीदवारों (Applicants) को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए और कैटरिंग (Catering) में सर्टिफिकेट (Certificate) या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में 1 साल का अनुभव (Experience) होना चाहिए. पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. सभी आवेदकों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी.  इसके बाद पात्र उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा. जिन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और ट्रेड / पोस्ट से संबंधित प्रश्नों पर आधारित रहेगी. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


ICAR IARI Recruitment: 641 टेक्नीशियन के पदों भर्ती करेगा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, ऐसे करें आवेदन


आईएएफ ग्रुप सी में रिक्ति का विवरण



  • कुक ओजी, एयर ऑफिसर कमांडिंग एएफ बीदर - 2

  • कुक ओजी, कमांडेंट वायु सेना अकादमी हैदराबाद - 3


IIFT 2022: आईआईएफटी ने जारी की परीक्षा की तारीख, 23 दिसम्बर को आयोजित होगी परीक्षा


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI