IAF Recruitment Rally 2023: इंडियन एयरफोर्स ने सेना भर्ती रैली से जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार भारतीय वायु सेना में एयरमेन (ग्रुप वाई) के पद पर भर्ती की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार भर्ती रैली का आयोजन 12 से 20 सितंबर 2023 तक किया जाएगा. यह रैली एयर फोर्स स्टेशन बराकपोर, 24 परगना (नॉर्थ), पश्चिम बंगाल में आयोजित होगी.


इंडियन एयरफोर्स की तरफ से पश्चिम बंगाल में आयोजित की जा रही भर्ती रैली में वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास की हो. इसके अलावा फार्मेसी ट्रेड के लिए उम्मीदवारों को 12वीं के बाद फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है.


IAF Recruitment Rally 2023: आयु सीमा


उम्र सीमा की बात करें उम्मीदवार का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के मध्य हुआ होना चाहिए. वहीं, फार्मेसी के लिए उम्मीदवार का जन्म 26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2002 के बीच हुआ होना चाहिए.


IAF Recruitment Rally 2023: शारीरिक योग्यता


शैक्षणिक योग्यता और उम्र के अलावा, उम्मीदवारों को निवास से संबंधित भौतिक मानदंडों और शर्तों को भी पूरा करना होगा. उम्मीदवारों की ऊंचाई 152.5 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. छाती ऊंचाई के अनुपात में होनी चाहिए और कम से कम 5 सेमी तक फूलने में सक्षम होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार को असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए.


IAF Recruitment Rally 2023: कैसे करें अप्लाई


पश्चिम बंगाल के परगना 24 (उत्तर) में वायु सेना द्वारा आयोजित भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को अपने दस्तावेज के साथ सीधे रैली में उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थी विधानसभा में शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा दे सकेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार रैली का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Jobs 2023:​ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ​में निकली भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लाखों में मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI