Indian Army Agniveer Recruitment 2023: सेना में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. इंडियन आर्मी ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि जल्द ही आर्मी में भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 15 तक आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा.


भारतीय सेना की ओर से आगरा, आइजोल, अल्मोड़ा, अमेठी, बरेली, बैरकपुर, बहरामपुर, कटक व अन्य जगह भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. भर्ती अभियान के तहत अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी) (सभी शस्त्र), अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी) (सभी शस्त्र), अग्निवीर ट्रेड्समैन के पद को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से आयोजित होंगी.  


जरूरी योग्यता



  • अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स): अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 फीसदी नंबर के साथ 10 वीं क्लास पास होना चाहिए. अभ्यर्थी के हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत नंबर होने चाहिए.

  • अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स): उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश विषय होने चाहिए.

  • अग्निवीर (क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल) (ऑल आर्म्स): आवेदक को इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) में कुल 60 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए.

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स): अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं क्लास पास होना जरूरी है.


उम्र सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 171/2 साल से लेकर 21 साल के मध्य होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इन पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.


यह भी पढ़ें-


Bank Jobs 2023: ​बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले कर लें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI