Indian Army Female Agniveer Recruitment 2022: इंडियन आर्मी (Indian Army) से जुड़ कर देश की सेवा करने का सपना देखने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. भारतीय सेना द्वारा महिला अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि सेना ने महिला अग्निवीर भर्ती (Female Agniveer Bharti) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके लिए आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट Joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर 2022 रखी गई है. इस भर्ती अभियान के द्वारा महिलाओं की भर्ती मिलिट्री पुलिस में की जाएगी.

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवार को 10 वीं की परीक्षा में कम से कम 45 फीसदी और हर विषय में 33 फीसदी नंबरों से पास होना जरूरी है.

 

उम्र सीमा
आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की उम्र 17 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

 

कब आएगा एडमिट कार्ड
इस भर्ती अभियान के लिए एडमिट कार्ड 12 से 13 अक्टूबर 2022 के बीच उम्मीदवारों को उनकी ईमेल पर भेज दिया जाएगा.

 

इस प्रकार करें आवेदन


  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट Joinindianarmy.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Agnipath सेक्शन में जाएं.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार Apply Online पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​NALCO Recruitment 2022: नालको में निकली वैकेंसी, GATE 2022 क्लियर करने वाले उम्मीदवार जल्द करें आवेदन


​​IAS Success Story: IAS बनने के लिए विनायक ने छोड़ी मल्टीनेशनल कंपनी, सालों संघर्ष किया, फिर ऐसे हासिल की मंजिल