Indian Army GD Recruitment 2021: आर्मी में 10वीं पास महिलाओं के लिए निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, सैलरी भी है अच्छी
Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने 100 सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. बता दें कि भारतीय सेना के सैनिक जीडी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जुलाई तक खुली रहेगी.
इंडियन आर्मी में महिलाओं के लिए भर्ती निकली है. दरअसल भारतीय सेना ने सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक व योग्य महिला कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 6 जून 2021 से शुरू हुई है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है.
उम्मीदर डायरेक्ट लिंक http://joinindianarmy.nic.in/default.aspxपर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इंडियन आर्मी इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 100 पदों पर भर्ती करेगी.
भारतीय सेना भर्ती रैली का करेगी आयोजन
भारतीय सेना अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगाम, पुणे और शिलांग में रिक्रूटमेंट रैलियों का आयोजन करेगी. इन रैली के लिए एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजे जाएंगे. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को उनके होम डिस्ट्रिक्ट के आधार पर वेन्यू अलॉट किए जाएंगे. रिक्रूटमेंट रैली का अंतिम स्थान और तारीख एडमिट कार्ड पर दी जाएगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
10वीं/ मैट्रिक की परीक्षा कुल 45% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में 33% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए.
मिनिमम फिजिकल रिक्वायरमेंट्स- आर्मी के मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में वजन-152 सेमी वजन
उम्मीदवार ध्यान दें कि एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त हो जाने के बाद, एक कट-ऑफ सूची तैयार की जाएगी और आवश्यक रिक्तियों को भरने के अनुपात में प्रवेश पत्र केवल सीमित संख्या में जारी किए जाएंगे. कट ऑफ मेरिट लिस्ट पहले 10 वीं कक्षा में कुल अंकों के आधार पर तय की जाएगी और उसके बाद यदि समान अंक वाले अधिक उम्मीदवार हैं, तो अधिक आयु के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
BHU UG-PG Exam 2021: ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी, 10 जुलाई से हैं सेमेस्टर एग्जाम
Manipur Board Exam 2021 Cancelled: कोविड-19 के कारण मणिपुर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI