भारतीय थल सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.भारतीय सेना द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) और महिला उम्मीदवारों के लिए 30वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) एंट्री के लिए वैकेंसी निकली है. इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 191 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 है. उम्मीदवारों को आवेदन जल्द से जल्द करना होगा क्योंकि आवेदन में सिर्फ तीन दिन का समय बाकी है. 


योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री पास होना चाहिए. अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें चयनित होने पर 1 अक्टूबर 2022 तक डिग्री की कॉपी सबमिट करनी होगी.


आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 20-27 वर्ष है. इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 2 अक्टूबर 1995 से पहले और 1 अक्टूबर 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.


सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले पांच दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रोसेस द्वारा किया जाएगा. इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग उनके क्वालिफाईंग डिग्री के मार्क्स के आधार पर की जाएगी.शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा. 


प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


​​DRDO में इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती, जानिए किन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI