Indian Army JAG Entry: इंडियन आर्मी में जाकर करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इंडियन आर्मी ने 35वीं जज एडवोकेट जनरल, जीएजी एंट्री स्कीम के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली है. इसमें अविवाहित पुरुष और महिला लॉ ग्रेजुएट्स को इंडियन आर्मी की जैग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन, एसएससी अधिकारी के रूप में पदों के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है.
इसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है. भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल आठ जज एडवोकेट जनरल पदों को भरना है, जिनमें से चार पुरुषों के लिए और चार महिलाओं के लिए हैं. आइए जानते हैं, जैग एंट्री स्कीम भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारियां.
Indian Army JAG Entry: ये हैं योग्यता
35वीं जैग एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसका जन्म दो जुलाई 1998 से एक जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए. कम से कम 55 प्रतिशत कुल अंकों के साथ एलएलबी तीन वर्ष या पांच वर्ष पास होना चाहिए. साथ ही, वेलिड क्लैट पीजी 2024 स्कोर भी होना चाहिए.
Indian Army JAG Entry: ऐसी होगी चयन प्रक्रिया
जैग 35वीं एंट्री स्कीम के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. क्लैट पीजी 2024 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पांच दिवसीय सेवा चयन बोर्ड, एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनकी शारीरिक और मानसिक योग्यता का आकलन किया जाएगा. वहीं, जो लोग इंटरव्यू राउंड को पास कर लेते हैं, उन्हें अपनी फिटनेस का आकलन करने के लिए मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. सभी राउंड में अभ्यर्थी के प्रदर्शन और ओवरऑल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
Indian Army JAG Entry: यहां होगी चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग
फाइनल चयन के बाद सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 49 सप्ताह के सख्त ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगे. ट्रेनिंग प्रोग्राम उम्मीदवारों को भारतीय सेना के जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के अधिकारियों के रूप में उनके पदों के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Indian Army JAG Entry: इतनी मिलेगी सैलरी
जेएजी एंट्री स्कीम के 35वें कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर उम्मीदवारों को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा, जिसकी बेसिक सैलरी 56,100 रुपये प्रति माह होगी. इसके साथ ही उम्मीदवार को 15,500 रुपये मिलिट्री सर्विस पे समेत कई तरह के भत्ते मिलेंगे. लेफ्टिनेंट के पद के लिए पे स्केल लगभग 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये है.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI