जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर, मध्य प्रदेश ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती  के लिए 18 मई 2022 तक आवेदन कर पाएंगे. जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर के 1 पद, ड्रॉट्समैन के 1 पद, कुक के 8 पद, बूटमेकर के 3 पद, टेलर के 2 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 4 पद, वॉशर मैन के 2 पद और नाई के 3 पद निर्धारित किए गए है.
 
स्टेनोग्राफर और ड्रॉट्समैन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से लेकर के  81100 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा. जबकि, कुक और बूटमेकर पदों के लिए 19900 रुपये से 63200 रुपये और अन्य पदों के लिए 18000 रुपये से 56900 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा.


स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है वहीं, अन्य पदों के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर पाएंगे. साथ ही इन पदो के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर के 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.


ऐसे होगा चयन
आपको बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के अनुसार किया जाएगा. 


इस दिन तक भेजें आवेदन पत्र
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 18 मई 2022 तक भेज पाएंगे.


RSMSSB: असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होगा एग्जाम


UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI