Indian Army 55th SSC Tech Recruitment 2020: भारतीय सेना में शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) के द्वारा भर्ती के लिए अविवाहित महिला और पुरुष इंजीनियरिंग स्नातकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. यह आवेदन 55th  SSC (Tech) Men and 26th  SSC W (Tech) Women  कोर्स के लिए किया जाएगा. यह कोर्स ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई तमिलनाडु में अक्टूबर 2020 से शुरू किया जाएगा. पात्र और इच्छुक अविवाहित भारतीय नागरिक इन पदों पर भर्ती के लिए अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या – 189 पद


पदों का विवरण


55वां एसएससी टेक्नीकल (पुरुष के लिए) – 175 पद


26वां एसएससी टेक्नीकल (महिला) – 14 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 22-01-2020 को 12-01 बजे से

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20-02-2020 को 12:00 बजे तक


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :


एसएससी (टेक) (पुरुष और महिला) के लिए शैक्षिक योग्यता. संबंधित विषय में बीई / बीटेक डिग्री अर्थात जिन उम्मीदवारों ने अपेक्षित अनुभाग में इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स पास कर लिया हो या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हों, आवेदन करने के लिए पात्र हैं


रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता (जिनकी  मृत्यु केवल हार्नेस में हो गई हो).




  1. एसएससीडब्ल्यू (नॉन टेक) (नॉन यूपीएससी)- किसी भी स्ट्रीम में स्नातक.

  2. एसएससीडब्ल्यू (टेक)- किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में E./ B. Tech.


आयु सीमा: 1 अक्टूबर 2020 को 55वां एसएससी टेक्नीकल (पुरुष) एवं 26वां एसएससी टेक्नीकल (महिला) के लिए के आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 02 अक्टूबर 93 और 01 अक्टूबर 2000 के बीच हुआ हो.


रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए जिन्होंने केवल हार्नेस में मृत्यु प्राप्त की. SSCW (नॉन टेक) [Non UPSC] और SSCW (Tech) - 01 अक्टूबर 2020 को अधिकतम आयु 35 वर्ष.


वेतनमान : इसके लिए उम्मीदवार कृपया ऑफिशियल  नोटिफिकेशन देखें.


परीक्षा शुल्क : कोई परीक्षा शुल्क नहीं


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन,  लिखित परीक्षा/ फिजिकल टेस्ट/ मेडिकल टेस्ट/ जीडी/ इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन कैसे करें?


आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगें. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन /अपूर्ण आवेदन / बिना हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल साईट को लॉग इन करें उसके बाद ‘Officer Entry Appln/Login’ के बाद ‘Registration पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन होने के बाद Apply Online पर क्लिक करें, अभी आवशयक नाकारियों को यथा स्थान भरे तथा सबमिट करें.


आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI