Indian Army Recruitment 2021: इंडियन आर्मी में युवा महिलाओं के लिए करियर बनाने का सुनहरा मौका है. आर्मी ने नटिफिकेशन जारी कर मिलिट्री पुलिस में जनरल ड्यूटी सोल्जर के 100 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. हाईस्कूल पास कर चुकी युवा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए योग्य हैं.


भर्ती की जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2021 है. सभी उम्मीदवारों को 20 जुलाई तक ही आवेदन कम्पलीट करना होगा. चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. 


जरूरी योग्यता 
आवेदन करने वाली कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास कर चुकी हों. उनके हाईस्कूल में कम से कम 45 फ़ीसदी अंक होने चाहिए. इसके अलावा उनकी लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. सभी कैंडिडेट को 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी. उम्मीदवारों के लिए लॉन्ग जंप 10 फीट और हाई जंप 3 फीट निर्धारित की गई है. आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.


उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाली कैंडिडेट की उम्र 17.5 साल से 21 साल तक होनी चाहिए. आवेदन शुल्क की बात करें तो यह सभी वर्ग के लिए निशुल्क है. 


ऐसे कर सकते हैं अप्लाई 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसमें आवेदन फॉर्म भरने का लिंक व अन्य सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी.


यह भी पढ़ेंः Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के 520 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI