भारतीय सेना में नौकरी करने की चाह रखने वाले हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए शानदार मौका है. दरअसल प्रदेश के शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. बता दें कि 02 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. ये सेना भर्ती रैली अस्थायी रूप से पृथ्वी सैन्य स्टेशन, एवेरीपट्टी, रामपुर बुशर, शिमला में आयोजित की जाएगी.


इन कैटेगिरी में होगा कैंडिडेट्स का चयन


भारतीय सेना ने इस भर्ती रैली की सूचना आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके दी है. इस  रिक्रूटमेंट रैली के जरिए जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उनमें जनरल ड्यूटी (सोल जीडी), सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (सोल सीएलके/एसकेटी) और सोल्जर ट्रेड्समैन कैटेगरी में कैंडिडेट के पद शामिल है. गौरतलब है कि सेना 6 से 16 नवंबर तक इन्हीं जिलों के लिए सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए भर्ती रैली भी आयोजित करने जा रही है. 


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है


उम्मीदवार ध्यान दें कि आर्मी भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. आवेदन पत्र भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है. भारतीय सेना ने उम्मीदवारों को सूचित किया है, "उम्मीदवारों को केवल एक रिक्रूटिंग ईयर साइकिल में यानी 01 अप्रैल से 31 मार्च तक एक कैटेगिरी में रजिस्ट्रेशन कराने और भाग लेने की अनुमति है."


उम्मीदवारों को ये भी सलाह दी जाती है कि वे भर्ती रैली से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


CBSE 12th Result 2021: बोर्ड ने 11वीं-12वीं कक्षा के मार्क्स मॉडरेशन के लिए खोला पोर्टल, इस महीने आएगा रिजल्ट


Maharashtra 10th Result 2021: लाखों छात्रों का इंतजार आज होगा खत्म, दोपहर 1 बजे जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं कक्षा का परिणाम


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI