Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में निकली 128 पद पर भर्ती, पंडित से लेकर पादरी तक कर सकते हैं अप्लाई
Indian Army Vacancy 2022: इस भर्ती अभियान के जरिए आर्मी में कुल 128 पद भर्ती होनी है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
![Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में निकली 128 पद पर भर्ती, पंडित से लेकर पादरी तक कर सकते हैं अप्लाई Indian Army Recruitment 2022 apply for 128 posts at joinindianarmy.nic.in Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में निकली 128 पद पर भर्ती, पंडित से लेकर पादरी तक कर सकते हैं अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/bb79127314d87b3df9050ecb683ee3321659700444_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Army Jobs 2022: इंडियन आर्मी (Indian Amry) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आर्मी में धार्मिक शिक्षकों के जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) के पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जोकि 6 नवंबर तक चलेगी.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षकों के कुल 128 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (शिया), पादरी, बौद्ध भिक्षु और मौलवी (सुन्नी) कैटेगरी के लिए पद शामिल हैं.
क्या होगी जिम्मेदारी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी सैनिकों को धार्मिक ग्रंथों का उपदेश और रेजिमेंटल/यूनिट में विभिन्न धार्मिक परंपराओं को पूरा करना है. वहीं, उन्हें अंत्येष्टि में शामिल होना, दीक्षांत समारोह के साथ प्रार्थना पढ़ना, सजा काट रहे सैनिकों से मिलने, बच्चों और सूचीबद्ध लड़कों और अधिकारी, सैनिक और उनके परिवारों को विशेष धार्मिक निर्देश देने के अलावा धार्मिक संस्थानों में भाग लेना होगा. इसके अलावा उन्हें अस्पताल में बीमारों के लिए प्रार्थना करने सहित कई काम करने होंगे.
योग्यता
पंडित व पंडित (गोरखा)
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को हिंदू होना चाहिए. उम्मीदवार के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विवि से संस्कृत में आचार्य/शास्त्री की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा शास्त्री या आचार्य में कर्मकांड मुख्य या कोर सब्जेक्ट होना चाहिए/कर्मकांड में एक साल का डिप्लोमा भी किया होना आवश्यक है.
मौलवी
अभ्यर्थी को मुस्लिम होना चाहिए. इसके अलावा ग्रेजुएशन के साथ अरबी में आलिम या अदीब-ए-माहिर/उर्दू की जानकारी होना चाहिए.
ग्रंथी
उम्मीदवार को सिख होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक को किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और पंजाबी की जानकारी होनी चाहिए.
बौद्ध भिक्षु
आवेदक को बौद्ध होना चाहिए. इसके अलावा उन्हें ग्रेजुएशन के साथ उपयुक्त अथॉरिटी द्वारा भिक्षु/बौद्ध पुजारी के रूप में नियुक्त किया होना चाहिए.
पादरी
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ईसाई होना चाहिए. इसके अलावा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विवि से स्नातक होने के साथ ही उपयुक्त अथॉरिटी से प्रीस्ट हुड हासिल किया होना चाहिए. वहीं, उसे स्थानीय बिशप से अप्रूव होना चाहिए.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमे में दो पेपर होंगे.
Jobs 2022: लाखों में पाना चाहते हैं सैलरी तो आज ही इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)