Indian Army JAG Recruitment 2021 : भारतीय सेना (Indian Army) में लॉ ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसके (Indian Army JAG Recruitment 2021) लिए भारतीय सेना में लॉ ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल (JAG) एंट्री स्कीम (शेड्यूल स्कीम अप्रैल 2022) 28वें पाठ्यक्रम के लिए संक्षिप्त में सूचना जारी की है. जिसके लिए सेना ने लॉ ग्रेजुएट अविवाहित पुरुषों और महिलाओं से आवेदन मांगे हैं.वहीं आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर ले. 


नोटिफिकेशन के मुताबिक पुरुष कैंडीडेट्स के लिए 6 पद रिक्त हैं और महिला कैंडीडेट के लिए 3 पद रिक्त हैं. इस प्रक्रिया के माध्य में कुल 9 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवार को आवेदन के  आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा उसके बाद नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को अप्रैल महीने में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं बता दें कि चयनित अधिकारी 6 महीने के प्रोवीजन पीरियड पर रहेंगे.


शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55% कुल अंक (स्नातक के बाद तीन साल के पेशेवर या 10+2 परीक्षा के पांच साल बाद) प्राप्त होने चाहिए. उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट के साथ एक वकील के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए. उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया के जरिए मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से होना चाहिए.


आयु सीमा
आयु सीमा 21 से 27 वर्ष  होना चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी.


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI