Indian Army Recruitment: देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती
Indian Army Jobs: भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![Indian Army Recruitment: देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती Indian Army Recruitment 2022 Notification Advertisement 107 post last date 22 january to apply application form sena mein bharti Indian Army Recruitment: देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर, भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/a02c10d9480279007e3b5c3d8e7b5253_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Army Recruitment 2022: देश के प्रति प्रेम, श्रद्धा, समर्पण और कुछ कर गुजरने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए शानदार खबर है. भारतीय सेना (Indian Army) ने आर्टिलरी भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) indianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 22 जनवरी 2022 तक जमा किए जाएंगे.
अधिकारिक अधिसूचना (Notification) में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने पिछले विज्ञापन के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन किया है. वह इसके लिए अयोग्य है और उन्हें वर्तमान विज्ञापन (Advertisement) के आधार पर एक नया आवेदन पत्र भरना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2022 है. इस अभियान के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क, मॉडल वर्कर, कारपेंटर, रसोइया, फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 107 रिक्तियां भरी जाएंगी. अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग है. उम्मीदवारों (Applicants) को कक्षा 10 और 12 उत्तीर्ण होना चाहिए.
किन पदों पर कितनी वैकेंसी
- इक्विपमेंट रिपेयरर – 01 पद.
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – 27 पद.
- एमटीएस लस्कर – 06 पद.
- मॉडल मेकर – 01 पद.
- कारपेंटर – 02 पद.
- नाई – 02 पद.
- धोबी – 03 पद.
- साइस – 01 पद.
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 46 पद.
- रसोइया – 02 पद.
- रेंज लस्कर – 08 पद.
- फायरमैन – 01 पद.
- अर्टी लस्कर – 07 पद.
इतनी मिलेगी सैलरी
लोअर डिवीजन क्लर्क, मॉडल मेकर, कारपेंटर, फायरमैन और कुक को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इक्विपमेंट रिपेयरर, नाई, एमटीएस, साइस, धोबी, एमटीएस (माली), एमटीएस (चौकिदार) को 18,000- 56,900 रुपये मिलेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)