सेना ने अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के जरिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), स्टोर कीपर 2, कुक, एमटीएस/वाचमैन, लस्कर, वाशरमैन, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईवाला के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के ऑफलाइन मोड में वैकेंसी निकाली है. देश सेवा करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. भारतीय थल सेना ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की (उत्तराखंड) में ग्रुप सी के 36 पदों और ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर (मध्य प्रदेश) में लेवल -1 और लेवल-2 के कुल 14 पदों पर भर्तियां निकाली है.


किस पते पर भजें आवेदन 
सेना के बीईजी सेंटर रूड़की के लिए विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, indianarmy.nic.in पर जाकर आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार फॉर्म भर कर डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए इस पते पर जमा कराना होगा – द कमांडेंट, बेंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड. आवेदन फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 तय की गई है.

ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर (मध्य प्रदेश) में लेवल-1 और लेवल-2 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर फॉर्म को भर लें. फॉर्म भरने के बाद मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए 1 मई 2022 तक इस पते पर जमा कराएं- द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी), जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन-482001


योग्यता और आयु संबंधित जानकारी 
लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट‌ और इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए. वहीं, अन्य पदों के लिए कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा


CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI