Indian Army SSC Recruitment 2021: इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के 189 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर अविवाहित महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं. जिन लोगों का इन पदों पर चयन किया जाएगा, उनके कोर्स की शुरुआत ऑफिसर ट्रेनिंग एकडेमी, चेन्नई में शुरू की जाएगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 25 मई 2021 से शुरू हो चुकी हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून 2021 है. उम्मीदवारों को 23 जून 2021 तक आवेदन फॉर्म कंप्लीट करना पड़ेगा. अभ्यर्थियों के चयन के बाद अक्टूबर 2021 से उनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की तरफ से जारी किया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए. आवेदकों की उम्र 2 अक्टूबर 1994 से लेकर 1 अक्टूबर 2001 के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देखें.
जान लें आवेदन करने का तरीका
शॉर्ट सर्विस कमीशन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा. यहां उन्हें भर्तियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले सभी कैंडिडेट नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः UPPSC Medical Officer Recruitment 2021: यूपी में मेडिकल ऑफिसर के 3620 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI