Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है और आवेदन कल यानी 13 अगस्त से शुरू हो गए हैं.  वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2024 है. समय-सीमा का खास ध्यान रखें, इसके बीच में ही फॉर्म भर दें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंडियन बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर के कुल 300 पदों पर भर्ती होगी. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - indianbank.in.


यहां से आप आवेदन कर सकते हैं, इन भर्तियों का डिटेल जान सकते हैं और आगे के अपडेट के बारे में भी सभी जानकारी रख सकते हैं.


कौन भर सकता है फॉर्म


इंडियन बैंक के लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन किया हो. बैचलर्स की डिग्री लिए 20 से 30 साल के युवा इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. साथ ही कैंडिडेट को कुछ राज्यों की लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए. पात्रता संबंधी बाकी डिटेल का वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक कर सकते हैं.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों के माध्यम से हो सकता है. अभी इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी गई है. चयन के लिए पहले चरण के अंतर्गत कैंडिडेट्स को उनके आवेदनों के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. लिखित परीक्षा भी आयोजित हो सकती है जिसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. बेहतर होगा इस बारे में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


शुल्क कितना देना होगा


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरनल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1000 शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपए देने होंगे. यह भी जान लें की यह शुल्क नॉन रिफंडेबल है.


सैलरी कितनी मिलेगी


इंडियन बैंक के लोकल बैंक ऑफिसर पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 48000 से लेकर 85000 रुपए तक हर महीने दिए जाएंगे. इस बारे में कोई भी जानकारी आगे के अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: डीयू में नौकरी और 1.80 लाख महीने तक की सैलरी, मिस न करें यह पैकेज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI