Indian Bank Specialist Officer Admit Card 2020: इंडियन बैंक ने स्पेशलिष्ट ऑफिसर के लिए होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इंडियन बैंक स्पेशलिष्ट ऑफिसर कॉल लेटर 2020 बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. वे परीक्षार्थी जो इंडियन बैंक में स्पेशलिष्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन किया था.
वे अपने एडमिट कार्ड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर नीचे दिए गए लिंक के थ्रो डाउनलोड कर सकते हैं. इंडियन बैंक स्पेशलिष्ट ऑफिसर एडमिट कार्ड 2020 को डाउनलोड करने का लिंक 25 फरवरी 2020 से 8 मार्च 2020 तक एक्टिव रहेगा. इस बीच परीक्षार्थी कभी भी अपने एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
इंडियन बैंक स्पेशलिष्ट ऑफिसर एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए करें डाउनलोड
इंडियन बैंक स्पेशलिष्ट ऑफिसर प्रारंभिक लिखित परीक्षा 8 मार्च 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. इंडियन बैंक एसओ परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को जारी किये गए एडमिट कार्ड पर उनके नाम, अनुक्रमांक, परीक्षा तिथि & समय एवं परीक्षा केंद्र आदि का विस्तृत विवरण अंकित होगा. परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले पहुंचे. साथ में इंडियन बैंक स्पेशलिष्ट ऑफिसर एडमिट कार्ड और स्वयं की एक आईडी जिस पर परीक्षार्थी की फोटो लगी हो, साथ लेकर अवश्य आयें.
चयन प्रक्रिया: स्पेशलिष्ट ऑफिसर (असिस्टेंट बैंक मैनेजर और सीनियर मैनेजर) के पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. असिस्टेंट बैंक मैनेजर के लिए लिखित परीक्षा में 200 अंकों का पेपर होगा. इसमें 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक प्रदान किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 120 निर्धारित है.
जबकि सीनियर मैनेजर पदों के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा केवल 100 अंकों की होगी. इसमें मात्र 60 प्रश्न ही पूंछे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को मात्र एक घंटे का समय मिलेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन बैंक में 138 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों को भरा जाना है.
इंडियन बैंक स्पेशलिष्ट ऑफिसर एडमिट कार्ड 2020 के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI