Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल में की जा रही बंपर भर्ती, नजदीक है आवेदन की अंतिम तारीख
ICG Jobs: आईसीजी द्वारा बंपर पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक उम्मीदावर जल्द आवेदन करें, आवेदन की अंतिम तारीख 14 जनवरी है.
Indian Coast Guard Recruitment 2022: देश सेवा के लिए उत्साहित युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन कोस्ट गार्ड युवाओं को देश की सेवा करने का एक अच्छा मौका दे रहा है. भारतीय तटरक्षक बल (ICG) संघ का एक सशस्त्र बल अपने 02/2022 बैच के लिए नविक (सामान्य ड्यूटी), नविक (घरेलू शाखा) और यांत्रिक के रूप में पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. उम्मीदवारों को भारतीय तटरक्षक भर्ती के लिए 04 जनवरी 2022 से joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) शुरू हो चुका है. ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी 2022 को बंद कर दिया जाएगा. इस अभियान के तहत 322 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अधिसूचना (Notification) के अनुसार मार्च 2022 के बीच में या आखिर में आवेदकों को स्टेज एक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. जो स्टेज एक (Stage 1) में अर्हता प्राप्त करेंगे, उन्हें स्टेज 2 और स्टेज 3 और 4 के लिए बुलाया जाएगा. विभिन्न शाखाओं के तहत तीन सौ से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं. उम्मीदवार सिर्फ एक पद के लिए आवेदन कर सकता है. या तो नविक (डीबी) या नविक (जीडी) या यांत्रिक (मैकेनिकल) या यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) या यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स). जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध अधिसूचना न के माध्यम से सभी जरूरी पात्रता मानदंडों को जान सकते हैं और आवेदन (Apply) कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
- नविक (सामान्य ड्यूटी) - 260.
- नविक (घरेलू शाखा) - 35.
- यांत्रिक (मैकेनिकल) - 13.
- यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) - 9.
- यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 5.
- कुल पद - 322.
आयु सीमा
- नविक (जीडी) और यांत्रिक के लिए - 01 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2004 के बीच जन्म.
- नविक (डीबी) के लिए - 01 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2004 के बीच जन्म.
इस प्रकार करें आवेद
- अभ्यर्थी भारतीय तटरक्षक की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिखाई दे रहे नाविक यांत्रिक भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही सभी जानकारी दर्ज कर के अपना पंजीयन पूरा करें.
- आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
- सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- आगे की जरूरत के लिए अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड (Download) कर लें और इसका प्रिंट आउट लें.
UPSSSC: 8085 पदों पर होगी लेखपाल भर्ती, 7 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI