Indian Coast Guard Recruitment 2022 : इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स
Indian Coast Guard Recruitment 2022 : इन पदों के लिए एससी और एसटी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है, जबकि जनरल, ओबीसी समेत अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये चुकाने होंगे.
Indian Coast Guard Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के 300 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2022 से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 है.इंडियन कोस्ट गार्ड, सीजीईपीटी के माध्यम से नविक और यांत्रिक पदों के लिए भर्ती करेगा.
वैकेंसी डिटेल्स
नाविक (जनरल ड्यूटी) : 225 पद
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) : 40 पद
यांत्रिक (मैकेनिकल) : 16 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) : 10 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 9 पद
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए एससी और एसटी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है, जबकि जनरल, ओबीसी समेत अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये चुकाने होंगे.
जानें शैक्षणिक योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी): मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं में पास.
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास.
यांत्रिक: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. वहीं, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं पास होना और AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
जानें सैलरी
नाविक (जनरल ड्यूटी): इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते दिये जाएंगे.
नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): नाविक (डीबी) के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये और अन्य भत्ते मिलेंगे.
यांत्रिक: पे लेवल-5 के तहत 29,200 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, डियरनेस अलाउंस समेत अन्य भत्ते मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-
MHT CET Toppers List 2022: PCM में 13 और PCB में 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें पूरी लिस्ट
MHT CET Result 2022: IIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं तंजील वेलास्कर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI