ICG Assistant Commandant Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पदों पर आवदेन के लिए कल यानी 7 सितंबर आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार देश सेवा का जज्बा रखते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2022 से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 7 सितंबर 2022 है. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 


इस भर्ती अभियान द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट के 71 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 31 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 10 पद शामिल किए गए हैं.


जानें शैक्षणिक योग्यता 


इंडियन कोस्ट गार्ड की अलग-अलग ब्रांच में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


आयु सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के मध्य होना चाहिए. ‌जबकि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


जानें सैलरी डिटेल्स 


इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये माह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.


आवेदन शुल्क  


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


यहां करें आवेदन


इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर 17 अगस्त से लेकर 7 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar BCECEB Recruitment 2022: बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट में निकले बंपर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए


Dayal Singh College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, भरे जाएंगे इतने पद


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI