Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल ने अधिकारियों के चयन के लिए भर्ती वेबसाइट की लॉन्च
ICG: भारतीय तटरक्षक बल में अधिकारियों की भर्ती के लिए एक वेबसाइट को लॉन्च किया गया है. वेबसाइट को CDAC पुणे द्वारा विकसित किया गया है.
Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में अधिकारियों के लिए भर्ती 20 दिसंबर 2021 से डिजिटल हो गई है. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक (According to Official Statement) कंप्यूटर आधारित स्क्रीनिंग परीक्षा की शुरुआत और एक भर्ती वेबसाइट (Website) https://joinindiancoastguard.cdac.in शुरू करके चयन प्रक्रिया होगी.
विभिन्न जानकारियों से लेस होगी वेबसाइट
इस वेबसाइट (Website) के माध्यम से उम्मीदवार (Applicant) समय-समय पर भर्ती प्रक्रियाओं की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में अधिसूचनाओं (Notifications) के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) भर सकते हैं. साथ ही व्यक्तिगत लॉगिन उत्पन्न कर सकते हैं. इसके अलावा यहां सीजी प्रशिक्षण प्रक्रियाओं और नौकरी प्रोफाइल आईसीजी में सुविधाओं के साथ वेतन और भत्ते का विवरण भी प्राप्त कर सकेंगे. आधिकारिक बयान (Official Statement) में कहा गया है कि पारंपरिक पद्धति से सीजी भर्ती प्रक्रियाओं को अब डिजिटल इंडिया (Digital India) पहल की तरफ एक कदम है.
इच्छुक व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा अभूतपूर्व अवसर
वेबसाइट (Website) को CDAC पुणे (Pune) द्वारा विकसित की गई है. जिसे महानिदेशक ICG कृष्णास्वामी नटराजन द्वारा लांच किया गया. वेबसाइट को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (Centre for development of Advanced Computing) के महानिदेशक कर्नल ए के नाथ (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि डिजिटल भर्ती प्रक्रिया पूरे देश में फैले लगभग 100 शहरों (100 Districts) को कवर करेगी. यह वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी ताकि व्यापक पहुंच, प्रतिभा सुनिश्चित हो और राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक व्यक्तियों को एक अभूतपूर्व अवसर प्रदान किया जा सके.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI