Indian Coast Guard Navik GD Recruitment 2020:  इंडियन कोस्ट गार्ड ने विज्ञापन जारी करके 260 नाविक (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती करने के लिए बारहवीं पास उम्मीदवारों से दिनांक 02-02-2020 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन आमंत्रित किया है.यह आवेदन केवल नाविक जी.डी.02/2020 बैच के लिए ही कर सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या -260 पद


पदों की जानकारी-


नाविक (जी.डी.) 02/2020 बैच के लिए कुल 260 पद हैं जिसमें से 113 पद जनरल के लिए, 75 ओ.बी.सी.के लिए, 33 एस.सी. के लिए, 13 एस.टी. के लिए तथा 26 पद ई.डब्ल्यू.एस. के लिए रिक्त है.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:




  • इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26-01-2020 से शुरू किया जाएगा.

  • पूर्ण भरे हुए आवेदन दिनांक 02-02-2020 तक सबमिट किए जा सकेंगे.

  • एडमिट कार्ड 15 से 22 फरवरी 2020 तक जरी किए जाएँगे. जबकि

  • संभावित ऑनलाइन परीक्षा फरवरी – मार्च 2020 में होगी.


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता:


इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों से इंटरमीडिएट(10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. (प्रतिशत अंकों में शिथिलता के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.)


आयु सीमा:


ऐसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 01 अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बीच (न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 22 वर्ष) हुआ है आवेदन करने के लिए अर्ह माने जाएँगे. उच्च आयु सीमा में ओ.बी.सी.वर्ग को 03 वर्ष तथा एस.सी./एस.टी. वर्ग को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी.


परीक्षा शुल्क: सभी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है


चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का नाविक (जी.डी.) पद पर चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


वेतन: वेतन या पे स्केल की सम्पूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.


आवेदन का प्रकार : इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करें क्योंकि दूसरे मोड से आवेदन करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.


महत्वपूर्ण लिंक्स:


अभ्यर्थी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट लॉग इन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI