Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में 350 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 16 जुलाई है लास्ट डेट
Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें क 350 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.inपर जाकर 16 जुलाई तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन कोस्ट गार्ड ने जनवरी 2022 बैच के लिए नाविक जनरल ड्यूटी (GD) नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (DB) और यांत्रिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.inपर जाकर निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जुलाई 2021 से शुरू होगी और कैंडिडेट्स 16 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 के जरिए विभिन्न पदों पर कुल 350 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी.
नाविक (जनरल ड्यूटी) -260 पद
नाविक (घरेलू ब्रांच)-50 पोस्ट
यांत्रिक (मकैनिकल)- 20 पोस्ट
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल)- 13 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स)-7 पोस्ट
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
नाविक (जनरल ड्यूटी)- काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से गणित और फिजिक्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए.
नाविक (घरेलू शाखा)- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं क्लास पास और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार (रेडियो/पावर) में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. ट
आयु सीमा- पदों पर आवेदन के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष की उम्र निर्धारित की गई है.
वेतन- नाविक जनरल ड्यूटी और घरेलू ब्रांच पद पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21700 रुपये बेसिक पे और साथ में अन्य लागू भत्ते दिए जाएंगे. वहीं यांत्रिक पद के लिए बेसिक पे- 29200 रुपये पे लेवल -5 और डीए समेत कई अन्य भत्ते दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: अपरेंटिस के 7 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस
Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI