Job Alert: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां जनरल ड्यूटी समेत कई अन्य पद पर वैकेंसी निकली है. इनके लिए आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 25 जनवरी 2023 से और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 09 फरवरी 2023. वे उम्मीदवार जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं.


कौन कर सकता है आवेदन


इंडियन कोस्ट गार्ड के इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूर है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग या लॉ की डिग्री ली हो. पद के अनुसार अर्हता अलग-अलग है जिनके अनुसार इन क्षेत्रों में डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


जहां तक आयु सीमा की बात है तो इंडियन कोस्ट गार्ड के इन पद के लिए कैंडिडेट का जन्म 1 जुलाई, 1994/1998 से लेकर 30 जून 2002 के बीच होना चाहिए.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसके लिए स्क्रीनिंग टेस्ट/ प्रिलिमिनेरी सेलेक्शन बोर्ड/ मेडिकल एग्जामिनेशन/ इंडक्शन प्रॉसेस आदि को पूरा करने के बाद होगा. स्क्रीनिंग टेस्ट के सभी सवाल मल्टीपल च्वॉइस होंगे. ये पेपर 400 अंक का होगा. जहां तक पेपर पैटर्न की बात है तो टेस्ट में इंग्लिश, जनरल स्टडीज आदि विषयों से प्रश्न आएंगे.


ऑनलाइन करें अप्लाई


इंडियन कोस्ट गार्ड के इन पद पर अप्लाई करना हो या इनके बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो, दोनों ही काम के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - joinindiancoastguard.cdac.in.


देना होगा इतना शुल्क


इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपये शुल्क देना होगा. डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. यहां आपको सारे डिटेल पता चल जाएंगे.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में बंपर पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI