​​​​Indian Coast Guard Recruitment: इंडियन कोस्ट गार्ड (ईस्ट) ने ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. इस भर्ती अभियान के तहत सिविलियन के पदों पर भर्ती होगी. आईसीजी ​(ICG) ​द्वारा जारी अधिसूचना ​(Notification) ​में कहा गया है कि वह इंजन ड्राइवर, सारंग लस्कर, फायरमैन, मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (साधारण ग्रेड), आईसीई फिटर, स्टोर कीपर ग्रेड II, स्प्रे पेंटर, एमटी फिटर /एमटी टेक/एमटी टीसीजी, एमटीएस माली, एमटीएस चपरासी, एमटीएस दफ्तरी, एमटीएस स्वीपर, शीट मेटल वर्कर (अर्ध-कुशल), इलेक्ट्रिकल फिटर (सेमी-स्किल्ड) और मजदूर के पदों पर भर्ती करेगा. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट​ (Official Site)​ indiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र ​(Application Form) ​डाउनलोड ​(Download) ​कर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी​ (Applicant)​ इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की साहयता ले सकते हैं.

​​ये है रिक्ति विवरण



  • इंजन ड्राइवर - 8

  • सारंग लस्कर - 3

  • मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर - 24

  • फायरमैन - 6

  • ICE फिटर (स्किल्ड) - 6

  • स्टोर कीपर ग्रेड II - 4

  • स्प्रे पेंटर - 1

  • एमटी फिटर/ एमटी टेक/ एमटी मेक - 6

  • एमटीएस (माली) - 3

  • एमटीएस (चपरासी) -10

  • एमटीएस (दफ्तरी) - 3

  • एमटीएस (स्वीपर) - 3

  • शीट मेटल वर्कर (सेमी-स्किल्ड) - 1

  • इलेक्ट्रिकल फिटर (सेमी-स्किल्ड) - 1

  • मजदूर - 1

  • कुल पद - 80


UPSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का शानदार मौका, यूपीएससी कर रहा कई पदों पर भर्ती​​


कोस्ट गार्ड ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें
अधिसूचना के अनुसार​ (According to Notification)​ उम्मीदवार आवेदन प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ केवल सामान्य डाक द्वारा कमांडर, तटरक्षक क्षेत्र (ई), नेपियर ब्रिज के पास, चेन्नई- 600009 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं.


RSMSSB Recruitment Exam 2022: परीक्षा में अभ्यर्थियों को सवालों के साथ ही कड़ाके की सर्दी का करना पड़ेगा सामना, जैकेट, ब्लेजर, शॉल-मफलर पर पाबंदी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI