Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 350 पदों पर निकली भर्तियां
नाविक और यांत्रिक के इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2021 है.
![Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 350 पदों पर निकली भर्तियां Indian Coast Guard Recruitment for 350 posts of Yantrik Navik Last date Notification Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 350 पदों पर निकली भर्तियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/fcfed1868e0ead87857bfbda563f7fc6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Coast Guard Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास इंडियन कोस्ट गार्ड में करियर बनाने का अच्छा मौका है. कोस्ट गार्ड ने नाविक (जीडी), नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. अगर आपने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास ली हैं, तो आप 16 जुलाई 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
नाविक और यांत्रिक के इतने पदों पर होगी भर्ती
कोस्ट गार्ड के मुताबिक नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पद, नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के 50 पद और यांत्रिक के 40 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जाएगी. कैटेगरी वाइज वेकेंसी देखने के लिए आपको कोस्ट गार्ड की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
नाविक और यांत्रिक के इन पदों पर एप्लिकेशन प्रोसेस 2 जुलाई 2021 से शुरू की गई थी. एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2021 है. आखिरी दिन शाम 6 बजे तक आवेदन फॉर्म सबमिट हो सकता है. उसके बाद एप्लिकेशन का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
नाविक (जीडी) के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के लिए 10वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा यांत्रिक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंटरमीडिएट के साथ संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. आवेदकों की आयु 18 से 22 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. एससी और एसटी के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है. एप्लिकेशन फीस केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड की रिक्रूटमेंट वेबसाइट https://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको करियर्स का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें. यहां आपको ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा. आप फॉर्म भरने से पहले भर्ती का एडवर्टाइजमेंट जरूर पढ़ लें, ताकि किसी तरह की कोई गलती न हो.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)