Team India Head Coach Salary: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के बाद नया हेड कोच मिल सकता है. दरअसल, BCCI के मुताबिक बेहद जल्द टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिक्केटर राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर टर्म पूरा हो जाएगा. जिसे देखते हुए बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने कोच के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, टीम इंडिया के हेड कोच की कितनी सैलरी मिलती है? आज हम आपको बताते हैं...
रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में भारत के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. गंभीर के अलावा लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर जस्टिन लैंगर का नाम भी है.इनके अलावा इस रेस में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण समेत टॉम मूडी, स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गजों का नाम भी सामने आ रहा है.हालांकि देखने वाली बात होगी की इनमें से कौन सा प्लेयर या फिर इनसे अलग कोई खिलाड़ी टीम इंडिया का हेड कोच बनता है.
किन बातों का रखा जा सकता है ख्याल
कोच पद पर चयनित खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलेगी इस बात का खुलासा BCCI की ओर से नहीं किया गया है. लेकिन ये उम्मीद लगाई जा रही है कि BCCI नए हेड कोच के लिए एक आकर्षक सैलरी पैकेज पेश कर सकता है. खिलाड़ी से सैलरी पर बातचीत की जाएगी और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कोच के पास कितना अनुभव है. जितना ज्यादा अनुभव, उतना ही ज्यादा वेतन मिलने की संभावना है. इसके अलावा प्लेयर की उपलब्धियां और स्किल्स को ध्यान में रखा जा सकता है.
द्रविड़-शाश्त्री की सैलरी?
अगर फिलहाल में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की सैलरी की बात की जाए तो रिपोर्ट्स बताती हैं कि BCCI उन्हें सालाना 10 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा है. यानि की द्रविड़ की सैलरी महीने की करीबन 8.34 लाख रुपये के आसपास है. रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को साल के करीब 9.5 करोड़ रुपये मिलते थे.
भारतीय खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI टीम इंडिया के कोच को अन्य क्रिकेट बोर्ड से काफी ज्यादा सैलरी देता है. पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया का हेड कोच बनने का मौका मिला है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं इस बार भी किसी भारतीय दिग्गज को ही टीम इंडिया का हेड कोच बनने का अवसर मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- BSF Jobs 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में निकली बंपर पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI