IIT Mandi recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी, हिमाचल प्रदेश में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 35 रिक्त पद पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oas.iitmandi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर अकाउंटैंट -8
जूनियर असिस्टेंट- 25
स्पोर्ट ऑफिसर -2
आयु सीमा
जूनियर अकाउंटैंट व जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं स्पोर्ट ऑफिसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये , ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और एससी, एसटी व महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 1000 रूपये भुगतान करना पड़ेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए 15 अक्टूबर को प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र देखें.
कैसे करें आवेदन
- इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट oas.iitmandi.ac.in पर जाएं.
- वहां “CLICK HERE TO APPLY ONLINE” लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट करें.
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें.
- उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- भविष्य के आवेदन फॉर्म का फोटोकॉपी जरूर करें ताकि आगे कोई दिक्कत न हो.
- अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईआईटी मंडी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- NEET UG 2022: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स को करें फॉलो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI