Indian Institute of Technology Kharagpur Recruitment 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ने जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट, जूनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर सहित कुल 88 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो आईआईटी खड़गपुर में जॉब करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि 24 फरवरी 2020 से पूर्व अपना फॉर्म भरकर अवश्य भेज दें.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:




  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -24-02-2020.


खाली जगहों की संख्या -88 पद


पदों की जानकारी:




  1. जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट -06 पद

  2. जूनियर एग्जीक्यूटिव -22 पद

  3. जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर -01 पद

  4. मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (पैथोलॉजी / रेडियोलोजी / फिजियोथेरेपी) -02 पद

  5. सीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट -02 पद

  6. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर -05 पद

  7. जूनियर तकनीशियन / जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट -49 पद

  8. ड्राईवर ग्रेड –II -01 पद


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता + आयु सीमा + पे मैट्रिक्स लेवल




  • जूनियर टेक्निकल सुपरिन्टेन्डेन्ट हेतु –बीएससी / एप्रोप्रियेट फील्ड में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री + कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी.

  • अधिकतम आयु -30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 6 पे मैट्रिक्स -35,400/- से 112400/- रुपये + अन्य भत्ते


जूनियर एग्जीक्यूटिव हेतु




  • योग्यता - स्नातक + सम्बंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का कार्यानुभव + कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी.

  • अधिकतम आयु -30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 6 पे मैट्रिक्स -35,400/- से 112400/- रुपये + अन्य भत्ते.


जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर हेतु




  • योग्यता - कॉमर्स में स्नातक / बीबीए (फाइनेंस) / एमबीए (फाइनेंस) + कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी.

  • अधिकतम आयु -30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 6 पे मैट्रिक्स -35,400/- से 112400/- रुपये + अन्य भत्ते.


मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (पैथोलॉजी / रेडियोलोजी / फिजियोथेरेपी)




  1. योग्यता - बीएससी + मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएमएलटी. या बीएससी + रेडियोग्राफी में डिप्लोमा  या  बीपीटी  + 3 वर्ष का कार्यानुभव.

  2. अधिकतम आयु -30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  3. पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 6 पे मैट्रिक्स -35,400/- से 112400/- रुपये + अन्य भत्ते.


सीनियर लाइब्रेरी इनफार्मेशन असिस्टेंट हेतु




  • योग्यता - लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस में स्नातक डिग्री + 3 वर्ष का कार्यानुभव.

  • अधिकतम आयु -30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 6 पे मैट्रिक्स -35,400/- से 112400/- रुपये + अन्य भत्ते.


फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर हेतु -




  • योग्यता - फिजिकल एजुकेशन में स्नातक डिग्री + खेल में 3 वर्ष का अनुभव

  • अधिकतम आयु -30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 6 पे मैट्रिक्स -35,400/- से 112400/- रुपये + अन्य भत्ते.


जूनियर तकनीशियन / जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट हेतु-




  • योग्यता - बीएससी / एप्रोप्रियेट फील्ड में समकक्ष डिग्री या  एप्रोप्रियेट फील्ड में इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा.

  • आयु- 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 3 पे मैट्रिक्स -21,700/- से 69100/- रुपये + अन्य भत्ते.


ड्राईवर ग्रेड –II हेतु




  • योग्यता - सेकेंडरी पास + हैवी & लाइट ड्यूटी व्हीकल या  सेकेंडरी पास + आईटीआई (ऑटोमोबाइल / समकक्ष) +   हैवी & लाइट ड्यूटी व्हीकल  या

  • आयु - 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • पे मैट्रिक्स लेवल लेवल 3 पे मैट्रिक्स -21,700/- से 69100/- रुपये + अन्य भत्ते.


नोट :- न्यूनतम योग्यता और अधिकतम आयु की सीमा में छूट की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन का भी अवलोकन अवश्य कर लें.


परीक्षा शुल्क: शुल्क की जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.


चयन प्रक्रिया: रिटेन टेस्ट के द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.


आवेदन प्रक्रिया: आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जायेंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI