इंडियन मिलिट्री एकेडमी में नौकरी का शानदार मौका, इन पदों पर निकली है वेकेंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी
इंडियन मिलिट्री एकेडमी ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
आईएमए यानी इंडियन मिलिट्री एकेडमी ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के तहत 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को दी गई ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं या आवेदन पत्र नीचे दिए गए डाक पते पर भेज सकते हैं.
जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या
- असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन विज्ञान)- 1 पद.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (भूगोल)- 1 पद.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी)- 1 पद.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास)- 1 पद.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीतिक विज्ञान)- 1 पद.
- असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित)- 2 पद.
- एसोसिएट प्रोफेसर (अंग्रजी) - 1 पद.
- एसोसिएट प्रोफेसर (राजनीतिक विज्ञान) - 1 पद.
- एसोसिएट प्रोफेसर (इतिहास) - 1 पद.
महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवारों का चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) 2018 के मानकों के आधार पर किया जाएगा. आपको बता दें कि एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवार उपलब्ध न होने पर रिक्त स्थान पर असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्त कर दिया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को यूजीसी विनियम 2018 के अनुसार रिज्यूम, शैक्षणिक योग्यता, एपीआई स्कोर शीट के साथ आवेदन पत्र को अधिसूचना के प्रकाशन से 15 दिनों के अंतर्गत “प्रिंसिपल, एसीसी विंग, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 248007 पर भेजना होगा. अगर वेतन की बात करें तो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31,500 और एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए 40,000 प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा. इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 40 से लेकर 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
एम्स में निकली कई पदों पर भर्ती, आज है आवेदन का आखिरी मौका, इस प्रकार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI