​Indian Navy 10+2 B Tech Cadet Entry: इंडियन नेवी ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार नेवी में बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है.  


ये अभियान भारतीय नौसेना के तहत आईएनए एझिमाला, केरल में 10 + 2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम जुलाई 2023 के तहत चार साल के B.Tech डिग्री कोर्स में प्रवेश के लिए चलाया जाएगा. जिसके लिए पात्र अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच में 35 पद भरे जाएंगे. इनके लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. 12वीं क्लास में अभ्यर्थी के पास भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय होने चाहिए.


उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2004 और 1 जुलाई 2006 के बीच होना चाहिए.


कैसे कर पाएंगे आवेदन  
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 जनवरी से 12 फरवरी 2023 के बीच आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. अधिक जानकारी उम्मीदवारों को डिटेल्ड नोटिफिकेशन में मिलेगी जिसे चेक करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.


इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
भारतीय खुफिया एजेंसी ने कुछ समय पहले बंपर पद भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन रिक्तियों को लेकर आईबी ने फिर से ताजा अपडेट जारी किया है. इसके तहत इन पद की रजिस्ट्रेशन की डेट और लास्ट डेट में बदलाव किया गया है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक इन रिक्तियों के लिए आवेदन पहले 21 जनवरी से शुरू होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इनके लिए रजिस्ट्रेशन 28 जनवरी 2023 से शुरू होंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे ये नई तारीख नोट कर लें.


यह भी पढ़ें-


​Government Jobs 2023: पाना चाहते हैं एक लाख रुपये महीने तो आज ही इस भर्ती के लिए करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI