Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत एमआर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार नेवी एमआर (Navy MR) के 200 पदों के लिए अविवाहित पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की भर्ती करेगा. पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं क्लास पास होना चाहिए. आवेदन करने के पात्र व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा इंडियन नेवी में अग्निवीर (Indian Navy Agniveer) के 200 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए केवल अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 1999 से 31 मई 2005 के मध्य होना चाहिए.
आवश्यक जानकारी
आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी और महिला उम्मीदवारों की 152 सेमी निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद पीएफटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए योग्य व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन सकते हैं.
Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में होगी इन पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन में निकली 779 पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI