एक्सप्लोरर
Advertisement
Indian Navy: भारतीय नौसेना में बीटेक वालों के लिए शानदार मौका, इतनी है सैलरी...ऐसे होगा चयन, पढ़ें डिटेल्स
भारतीय नेवी ने एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल ब्रांच के तहत के उम्मीदवारों की नियुक्तिके लिए भर्ती निकाली है.
Indian Navy: भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय नौसेना ने बीटेक कर चुके युवाओं के लिए कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भर्ती की अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया छह दिसंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं कि इस भर्ती की पूरी डिटेल के बारे में.
कुल 39 पद भरे जाएंगे
नौसेना की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल ब्रांच के तहत के उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती में कुल 39 पदों को भरा जाएगा. इसमें नौ पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं.
20 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
भारतीय नौसेना की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती की आवेदन प्रक्रिया छह दिसंबर से शुरू होगी. 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेंगे. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथि के अंदर नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह पात्रता होनी आवश्यक
भारतीय सेवा की इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 70% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार ने JEE Mains 2024 एंट्रेंस एग्जाम में भाग लिया हो.
इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
भर्ती के लिए आवेदन करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच ही हुआ हो. साथ ही, अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी से काम नहीं होनी चाहिए.
नहीं लगेगी कोई फीस
भर्ती सूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से नौसेना की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा. आवेदन करते समय नौसेना ने इस भर्ती में आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं रखा है और ऐसे में आवेदक निशुल्क आवेदन कर सकता है.
क्या है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जेईई में 2024 में ऑल इंडिया बड़ा रैंक लिस्ट 2024 के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. एसएससी इंटरव्यू के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी. जिन युवाओं का नाम इस मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: उत्तराखंड की इस आईएएस के पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया था, यूपीएससी पास कर किया पिता का नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement