Indian Navy SSCO Recruitment 2021: इंडियन नेवी (Indian Navy) में करियर (Career) बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSC Officer) के 181 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इंजीनियरिंग (Engineering) की डिग्री हासिल कर चुके मेल और फीमेल कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन नेवी के नियमों के मुताबिक किया जाएगा.


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
इंडियन नेवी के नोटिफिकेशन के मुताबिक 181 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 2021 है. सभी उम्मीदवारों को 5 अक्टूबर 2021 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फिलहाल भर्ती परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है. 


जरूरी योग्यता
टेक्निकल ब्रांच के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 60% अंकों के साथ बीटेक या उसके समकक्ष इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. एजुकेशन ब्रांच के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. कुछ पदों पर 55% अंकों के साथ MA की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


उम्र सीमा और आवेदन शुल्क 
उम्र सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 24 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों की जन्म तिथि 2 जुलाई 1997 से 1 जनवरी 2003 के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क हैं. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन नेवी की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह पढ़़ लें. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया केेेे बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः UKSSSC Admit Card 2021: उत्तराखंड में असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत 541 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी


NIRF Ranking 2021: यहां चेक करें कैटेगिरी वाइज भारत के Top 10 इस्टीट्यूट्स की लिस्ट



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI