Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में निकली बंपर वैकेंसी, 1 लाख से ऊपर सैलरी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. विशेष नौसेना अभिविन्यास कोर्स के लिए 50 एसएससी अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है.
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. विशेष नौसेना अभिविन्यास ( स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन) कोर्स के लिए 50 एसएससी (शॉर्ट सर्विस कमीशन) अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र आईटी में होगा. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. उम्मीदवार 10 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक सैलरी मिलेगी.
शैक्षणिक योग्यता
नौसेना (Indian Navy) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. कैंडीडेट्स के पास ये डिग्री कंप्यूटर विज्ञान व कंप्यूटर इंजीनियरिंग में होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडीडेट्स के पास कंप्यूटर व आईटी में एमएससी डिग्री और कंप्यूटर साइंस व आईटी में एमसीए या एमटेक डिग्री जरूरी है.इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का जन्म 2 जुलाई 1997 और 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन एसएसबी के इंटरव्यू के जरिए होगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन के शुरू होने की तिथि - 27 जनवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 10 फरवरी, 2022पद विवरण
पदों की संख्या
सूचना प्रौद्योगिकी के लिए एसएससी अधिकारी (कार्यकारी शाखा)
रिक्ति की संख्या - 50
इतना मिलेगा वेतन
एसएससी अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपये ग्रेड स्तर 10 के तहत वेतन मिलेगा.
आयु सीमा
आवेदन कर रहे उम्मीदवार 2 जुलाई 1997 और 01 जनवरी 2003 के बीच जन्मे होने चाहिए.
चयन प्रक्रिया
चयन सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्कार पर आधारित होगा.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर उपलब्ध अधिकारी के अनुभाग पर क्लिक करें.
अब सूचना प्रौद्योगिकी के लिए एसएससी अधिकारी के पद पर भर्ती अधिसूचना को पढ़ें.
भर्ती अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद उम्मीदवार आवेदन के अनुभाग पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें.
आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन जमा करते हुए आवेदन पत्र भरें.
अब आवेदन शुल्क को जमा कराएं.
आवेदन शुल्क को जमा कराने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
उम्मीदवार आवेदन पत्र की प्रति का प्रिंट आउट निकाल लें.
UPSC IAS Interview Questions: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ही सवाल
IAS Interview Tricky Questions: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है? ये है सवाल का जवाब..
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI