​Indian Navy Jobs 2023: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के बेहद शानदार खबर है. इंडियन नेवी की ओर से एसएससी कार्यकारी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक साइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत भारतीय नौसेना की सूचना प्रौद्योगिकी (कार्यकारी शाखा) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


इस अभियान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी और 5 फरवरी 2023 तक चलेगी. यह भर्ती अभियान नेवी में कुल 70 पद को भरेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास दसवीं या बारहवीं क्लास में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए.  उम्मीदवार का 60% अंकों के साथ एमएससी / बीई / बीटेक / एम टेक कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / सॉफ्टवेयर सिस्टम / साइबर सुरक्षा / सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग / कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग / डेटा एनालिटिक्स / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, या बीसीए / बीएससी के साथ एमसीए कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में पास होना जरूरी है. उम्र की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 के मध्य होना चाहिए.


ऐसे होगा चयन
चयन के लिए अंको के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एसएसबी (SSB) अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट को भी पास करना होगा.


इन तारीखों का रखें ध्यान



  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 21 जनवरी 2023

  • भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 05 फरवरी 2023


कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 21 जनवरी से 5 फरवरी के बीच आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें-


​Sarkari Naukri: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में निकली इन पद पर भर्तियां, 45 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI