Indian Navy Recruitment 2023 Registration Last Date: इंडियन नेवी ज्वॉइन करने की इच्छा है तो ये वैकेंसी आपके लिए ही हैं. इनके माध्यम से विभिन्न ऑफिसर पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. भारतीय नौसेना में निकले एसएससी ऑफिसर के इन पद पर आवेदन 24 अप्रैल से हो रहे हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 मई 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि लास्ट डेट आने में केवल चार दिन का ही समय बाकी है. इसलिए अगर इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों तो फटाफट अप्लाई कर दें. ये वैकेंसी शॉर्ट सर्विस कमीशन की विभिन्न ब्रांच जैसे एग्जीक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल के लिए हैं.


वैकेंसी विवरण


इंडियन नेवी में निकली इन भर्तियों का विवरण इस प्रकार है.


कुल पद – 242


एग्जीक्यूटिव ब्रांच – 150 पद


एजुकेशन ब्रांच – 12 पद


टेक्निकल ब्रांच – 80 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है. मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. अर्हता और भी हैं जिनके बारे में डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से पता कर लें फिर ही अप्लाई करें.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – joinindiannavy.gov.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पद पर कैंडिडटे्स का सेलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से होगा. उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए आवेदनों के आधार पर अंकों को नॉर्मलाइज करके कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट तैयार होगी. इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इन भर्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. किसी और माध्यम से मिल सूचनाओं पर यकीन न करें. 


यह भी पढ़ें: UPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, यहां चेक करें एग्जाम तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI