Indian Navy ज्वॉइन करने का बेहतरीन मौका, भरे जाएंगे 741 पद, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी
Jobs 2024: इंडियन नेवी ने 741 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है. कौन अप्लाई कर सकता है, कैसे फॉर्म भरना है और लास्ट डेट क्या है? जानें ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब.
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ज्वॉइन करना चाहते हैं तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 20 जुलाई 2024 दिन शनिवार से खुला है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसका डिटेल हम आगे शेयर कर रहे हैं. ये भर्तियां विभिन्न पदों जैसे चार्जमैन, साइंटिफिक असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन, कुक, एमटीएस आदि की हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - joinindiannavy.gov.in. यहां से फॉर्म भी भरा जा सकता है और इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पायी जा सकती है.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 741 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी, जिसका डिटेल इस प्रकार है. चार्जमैन के 29 पद हैं, साइंटिफिक अस्सिटेंट के 4 पद हैं, ड्राफ्ट्समैन कंस्ट्रक्शन के 2 पद हैं, फायरमैन के 444 पद हैं, फायर इंजन ड्राइवर के 58 पद हैं, ट्रेड्समैन मेट के 161 पद हैं, पेस्ट कंट्रोल वर्कर के 18 पद हैं, कुक के 9 पद हैं और मल्टीटास्किंग स्टाफ के 16 पद हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इसका डिटेल वेबसाइट से पता कर लें. मोटी तौर पर ये कहा जा सकता है कि 10वीं पास से लेकर, आईटीआई, संबंधित फील्डम डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स पद के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन पास भी अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 साल से लेकर पद के हिसाब से 30 साल तक है. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. एक चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही अगले चरण में जाएगा. सभी स्टेज पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा.
शुल्क कितना लगेगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 295 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है.
सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के हिसाब से है और बढ़िया है. जैसे चार्जमैन पद की सैलरी 35 हजार से 1,12,400 रुपये महीने तक है. साइंटिफिक असिस्टेंट पद की सैलरी भी इतनी ही है. ड्राफ्ट्समैन पद की सैलरी 25 हजार से 81 हजार रुपये महीने तक है. कुक की 63 हजार तक और एमटीएस की 56,000 रुपये महीने तक सैलरी है.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: RITES में ऑफिसर पद पर निकली नौकरी, 2.40 लाख है सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI