(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नौसेना ने ग्रुप सी के पदो पर निकाली भर्तियां, जानिए आवेदन का तरीका
नौसेना की पश्चिमी कमान की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार फायरमैन, फार्मासिस्ट और पेस्ट कंट्रोल वर्कर के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी.
हर वर्ष काफी संख्या में छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी करते है. ऐसे में सेना में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. नौसेना की पश्चिमी कमान ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी किया और इस भर्ती का विज्ञापन 26 फरवरी, 2022 के रोजगार समाचार में जारी किया गया था. नौसेना की पश्चिमी कमान की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है की ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को फायरमैन, फार्मासिस्ट और पेस्ट कंट्रोल वर्कर के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. इस भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 127 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार (Applicant) इन पदों पर विज्ञापन जारी होने के 60 दिनों के भीतर अपना आवेदन कर सकते हैं इसके अनुसार आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date) 26 अप्रैल, 2022 है.
इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या कुछ इस प्रकार हैं -
- फायरमैन के लिए रिक्त पदों की संख्या - 120.
- फार्मासिस्ट के लिए रिक्त पदों की संख्या - 1.
- पेस्ट कंट्रोल वर्कर के लिए रिक्त पदों की संख्या - 6.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, अंतरिम नियुक्ति पत्र और दस्तावेजों के माध्यम से किया जाएगा. ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों के पास में न्यूनतम दसवीं पास की योग्यता होनी चाहिए. अन्य जरूरी योग्यताओं को चेक करने के लिए उम्मीदवार davp.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन माध्यम से ही करना होगा. उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र davp.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. आवेदन पत्र पर रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो को लगाकर उम्मीदवार The Flag Officer Commanding in chief, Headquarters Western naval Command, Ballad Pier, Near Tiger Gate, Mumbai- 400001 के पते पर भेजें.
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?
रीट लेवल 1 की कटऑफ लिस्ट जारी, यहां जाकर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI